narsingh481

Mar 23 2024, 19:28

समरस गांव से ही समर्थ होगा भारत: प्रान्त प्रचारक
लखनऊ/लखीमपुरखीरी। लखीमपुरखीरी के नीमगांव लखनियापुर गांव में विगत एक सप्ताह तक चले विविध कार्यक्रमों के माध्यम से मेरा गांव मेरा तीर्थ की संकल्पना साकार हुई। 16 मार्च को कलश यात्रा के साथ शतचण्डी महायज्ञ शुरू हुआ। कलश यात्रा में आस पास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने सहभाग किया।

दिन में यज्ञ और सायंकाल कथा का क्रम निरन्तर चला। आयोजकों ने सप्ताहभर कार्यक्रमों का संयोजन इस प्रकार किया था कि समाज के हर वर्ग की सहभागिता हो। इसी तरह बाल, वृद्ध, तरूण व महिलाओं के लिए भी कार्यक्रमों की योजना रचना की गयी थी। यज्ञशाला प्रांगण में एक अदभुत आनन्द व उल्लास का वातावरण रहा। बड़ी संख्या में बच्चों की सहभागिता रही। छोटे—छोटे बच्चे व्यवस्था संभाल रहे थे। कथास्थल पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गयी थी। इस प्रदर्शनी में सामाजिक समरसता के क्षेत्र में कार्य करने वाले महापुरूषों के आकर्षक चित्र लगाये गये थे। पूर्णाहुति के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रान्त के प्रान्त प्रचारक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस अवसर पर बोलते हुए प्रान्त प्रचारक कौशल ने कहा कि समरस गांव से ही भारत समर्थ व सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता सामाजिक समरसता गतिविधि के माध्यम से समरसता निर्माण करने के लिए देशभर में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों में सभी का प्रवेश हो, जलस्रोत पर सबका अधिकार हो और शमसान पर सबका समान अधिकार हो। कथाव्यास सुधीरानन्द महाराज ने उपस्थित जनों को पर्यावरण संरक्षण करने और पानी बचाने के लिए लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि आज देश के कई हिस्सों में जल संकट है। अगर हम जल संरक्षण नहीं करेंगे तो हमारे यहां भी पानी का संकट खड़ा हो सकता है। स्वच्छताकर्मियों का भी हुआ सम्मान सामाजिक समरसता विभाग के प्रान्त प्रमुख राजकिशोर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत एक दिन स्वच्छताकर्मियों का भी सम्मान किया गया। इसके अलावा समरसता सम्मान,विशिष्ट कार्य सम्मान,कृषक सम्मान,शिक्षक व विद्यार्थी सम्मान, ग्राम विकास से जुड़े महानुभावों व दिव्यांगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के संयोजक नवनीत मिश्रा ने बताया कि बच्चों के लिए बाल गोष्ठी, परिवार मिलन, सम्बंधी मिलन, रंगोली प्रतियोगिता, ग्राम सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भण्डारे में संत रघुवर दास, कथाव्यास सुधीरानन्द महाराज, सामाजिक समरसता विभाग के प्रान्त संयोजक राम नरेश, रायबरेली के विभाग प्रचारक राहुल, सीतापुर के विभाग प्रचारक अभिषेक, सामाजिक समरसता विभाग के प्रान्तीय कार्यकारिणी के सदस्य बृजनन्दन राजू, लखीमपुर खीरी के जिला प्रचारक अवनीश व सुरेन्द्र दीक्षित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

narsingh481

Mar 20 2024, 21:15

महिला से चेन लूट ले गए बदमाश पारा थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दिनदहाड़े सरेराह में अज्ञात बदमाशों के द्वारा चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया। इसके चलते काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। वहीं पुलिस घटना में लीपापोती करती नजर आई।

रिंग रोड पर मंगलवार को महिला के गले से चेन खींच कर बाइक सवार दो बदमाश भाग निकले। पीडित महिला रास्ते में जा रही थी। इसी दौरान वारदात हुई। उसने बताया कि घात लगाए बदमाश ने उसके गले से सोने की चेन पर झपट्टा मारकर भाग निकले। जब महिला चीखी चिल्लाई और लोगों के बात समझ में आती, उससे पहले बदमाश काफी दूर जा चुके थे।

पूर्वीदीन खेड़ा जीबी गार्डन निवासी सोनी सिंह ने बताया कि वह उसकी बहन के घर बिजनौर परिजन से मिलने जा रही थी। तभी पूर्वीदीन खेड़ा मोड़ के पास घात लगाकर बाइक सवार युवक पास आए और  चेन खींचकर भाग निकले। पीडि़ता ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार ने हेलमेट लगा रखा था, वह अवध चौराहे की और तेज गति से निकल गए। इस सबंध प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि  पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले को पंजीकृत किया गया है। कुलसी के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है.जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा।

narsingh481

Mar 20 2024, 20:16

एलडीए में लगे दो दिवसीय निबंधन शिविर में 66 आवंटियों ने करायी रजिस्ट्री
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए लगाये गये विशेष निबंधन शिविर के अंतिम दिन बुधवार को 42 आवंटियों के पक्ष में रजिस्ट्री निष्पादित की गयी, जबकि रजिस्ट्री के 5 नये प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। प्राधिकरण द्वारा आयोजित किये गये इस दो दिवसीय निबंधन शिविर में कुल 66 आवंटियों की रजिस्ट्री की गयी है।

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय पर विभिन्न आवासीय एवं व्यवसायिक सम्पत्तियों का आवंटन किया गया है। इनमें काफी संख्या में सम्पत्तियों की रजिस्ट्री अभी तक नहीं हो पायी है। इसे ध्यान में रखते हुए आवंटियों की सहूलियत के लिए19.03.2024 से 20.03.2024 तक प्राधिकरण भवन के बारादरी लॉन में विशेष निबंधन शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प में प्राधिकरण के गणना, लेखा, नियोजन व सम्पत्ति अनुभाग के समस्त सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ निबंधन विभाग की टीम भी उपस्थित रही। इससे सम्पत्तियों के निबंधन सम्बंधी दस्तावेज तैयार करने तथा उनके पंजीयन की कार्यवाही एक ही जगह सम्पादित की गयी। मंगलवार को शिविर के पहले दिन 24 आवंटियों की रजिस्ट्री की गयी थी। वहीं, बुधवार को दिन भर चली कार्यवाही के दौरान 42 आवंटियों के पक्ष में सम्पत्ति का निबंधन किया गया। जिसमें विभिन्न अपार्टमेंट्स के फ्लैट, कानपुर रोड योजना, अलीगंज, जानकीपुरम विस्तार, शारदा नगर व बसन्तकुंज समेत अन्य योजनाओं की सम्पत्तियां शामिल हैं।

narsingh481

Mar 20 2024, 18:59

राजनैतिक दल और अभ्यर्थी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करेंःमुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा
लखनऊ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 16 मार्च 2024 से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू की गयी है। जिसके तहत राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों को लागू हुयी आचार संहिता का पालन करने की अपेक्षा की गयी है।

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में कोई दल या अभ्यर्थी ऐसी किसी गतिविधि में शामिल नहीं होगा, जो भिन्न-भिन्न जातियों और समुदायों, चाहे वे धार्मिक या भाषायी हों, के बीच विद्यमान मतभेद को और अधिक बिगाड़े या परस्पर घृणा उत्पन्न करे या उनके बीच तनाव उत्पन्न करे। कोई भी प्रत्याशी दूसरे दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं की निजी जिंदगी संबंधी आलोचना करने से बचेंगे। निर्वाचन के दौरान वोट हासिल करने के लिए किसी जाति या संप्रदाय की भावनाओं के आधार पर कोई अपील नहीं की जाएगी। मस्जिदों, चर्चों, मंदिरों और पूजा के अन्य स्थानों का चुनाव प्रचार के मंच के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। सभी राजनैतिक दल और अभ्यर्थी ऐसी किसी भी गतिविधि जो भ्रष्ट आचरण एवं अपराध की श्रेणी में आते हैं, जैसे कि मतदाताओं को घूस देना, मतदाताओं को डराना-धमकाना, मतदाताओं का प्रतिरूपण करना, मतदान केंद्रों से 100 मीटर की दूरी के भीतर प्रचार करना, मतदान समाप्ति के पहले 48 घंटों की अवधि के दौरान सार्वजनिक बैठकें आयोजित करना, और मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक ले जाने और वापस लाने के लिए परिवहन आदि की व्यवस्था करना, जैसे कार्य नहीं करेंगे। आदर्श आचार संहिता के दौरान शांतिपूर्ण स्थित बनाये रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति के अधिकार का सम्मान किया जाएगा, फिर चाहे राजनीतिक दल और अभ्यर्थी उसके विचारों या गतिविधियों से सहमत हों या न हों।

कोई भी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी अपने अनुयायियों को किसी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसकी निजी भूमि, भवन, परिसर की दीवारों आदि पर झंडा लगाने, बैनर लटकाने, सूचना चिपकाने, नारा लिखने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान राजनैतिक दल और अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके समर्थक दूसरे दलों द्वारा आयोजित बैठकों और जुलूसों में न तो बाधा खड़ी करें और न ही उन्हें भंग करेंगे। किसी भी राजनैतिक दल के कार्यकर्ता द्वारा अन्य दल द्वारा आयोजित सार्वजनिक बैठकों में मौखिक या लिखित रूप में प्रश्न पूछकर या अपनी स्वयं की पार्टी के पर्चे बांटकर अव्यवस्था उत्पन्न नहीं करेंगे। किसी भी दल द्वारा उन स्थानों के आसपास जुलूस न निकाला जाएगा, जहां दूसरे दल द्वारा बैठकें आयोजित की जा रही हो। किसी भी दल के द्वारा लगाए गए पोस्टर दूसरे दल के कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं हटाए जाएंगे।

narsingh481

Mar 20 2024, 18:50

हाथ को मजबूत करने का काम कर रहा है लोकदल
लखनऊ। लोकतंत्र को बचाने, किसानों को उनका हक एवं समान विचारधारा रखने वाले भारत जोड़ो नया यात्रा में इण्डिया गठबंधन के साथ आज है। आज लखनऊ में लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने प्रेस के माध्यम से कहा है कि राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल होने के बाद हुए रिक्त स्थान की पूर्ति करने के लिए मुंबई में राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करने के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुंबई में शामिल हुआ।

वर्ष 1979 से 1980 में तत्कालीन इंदिरा गांधी के सहयोग से चौधरी चरण सिंह देश के प्रधानमंत्री बने और किसान हित में कई फैसले लिए थे। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा भारत रत्न दिये जाने के बाद राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जिस तरह से इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया है। इससे किसानों में काफी रोष है। किसान नाराज है। अब किसानों ने भी तय कर लिया है कि भाजपा के साथ जाने वाली राष्ट्रीय लोकदल को आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में करारा जवाब दिया जाएगा। सुनील सिंह ने कहा है कि कांग्रेस नेता तथा सांसद राहुल गांधी द्वारा चलाए जा रहे भारत जोड़ो में यात्रा इस देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बढ़ाने के लिए सही दिशा में कार्य कर रहे हैं। राहुल गांधी और हमारी विचारधारा समान है इसलिए लोकदल भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जुडकर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए इंडिया गठबंधन का साथ दे रहे है। आज लोकतंत्र खतरे में है। न्याय पालिका खतरे में है।

प्रेसवार्ता में सुनील सिंह जी ने कहा हमारा उद्देश्य उस विचारधारा के खिलाफ खड़ा होना है जो इस देश की नींव को नष्ट करना चाहती है। इलेक्ट्रो बॉन्ड  के प्रश्न पर  मीडिया से बताया एसबीआई ने इलेक्शन कमिशन को दी जानकारी में बॉन्ड के नंबर छिपा लिए हैं। लोप हर चंदे के साथ चंदा देने की तारीख भी है..चंदा देने के पहले या बाद सरकार से इन उद्योगपतियों को क्या क्या फायदा हुआ? उद्योगपतियों से लूट और लूट के
बदले उद्योगपतियों को भारत लूटने की आजादी नहीं देनी चाहिए। ये पैसे देश के टैक्स का पैसा है। सरकार कहती है कि काला धन लायेंगे, ये तो छोड़िए इलेक्ट्रो बॉन्ड के धंधे से सरकार ने देश का पैसे को ही काला कर दिया।

किसानों मजदूरों व गरीबों को उनका जायज हक दिलाने तथा केंद्र की भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन अब देश का आम मतदाता बन चुका है। इसलिए लोकदल ने इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। चुनावी बिगुल बज चुका है। हम जनता के जीवन से जुड़े जमीनी मुद्दों को लेकर चुनाव में उतर रहे है। इंडिया गठबंधन को मजबूत करने और किसान आंदोलन की ताकत को बढ़ाने के लिए लोकदल हर संभव प्रयास के साथ ही सत्ता लोभियों को आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने के लिए किसान वोट की चोट देने के लिए तैयार बैठा हैं।पत्रकार वार्ता में चैधरी सुनील सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन के साथ मुख्य रूप से चार सीटें  मथुरा, फतेहपुर सीकरी, अलीगढ़, गे्रटर नोयडा को लेकर विचार विमर्श चल रहा है।
 

narsingh481

Mar 20 2024, 17:51

होली के रंग दोस्तों के संग
लखनऊ। बुधवार को मुंशी पुलिया स्थित अतिथि रेस्टोरेंट एन्ड बैंक्वेट हॉल में वरिष्ठ एंकर भारती जायसवाल एवं रिंकी सिंह के द्वारा होली के कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बाराबंकी में कार्यरत आकांक्षा मौर्य एवं वरिष्ठ ख्यातिलब्ध फोटो जर्नलिस्ट, कंट्री ऑफ इंडिया के प्रधान संपादक, निहारिका साहित्य मंच के अध्यक्ष तथा प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीक़ी रहे। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि में कंट्री ऑफ इंडिया के यूपी हेड जमील मलिक, वर्तमान भारत के संपादक शौर्य पंडित, द इंडिया न्यूज़ के संपादक मो मोईद सिद्दीक़ी, वर्तमान भारत से विवेक उपाध्याय, दिनेश जायसवाल, तरुण जायसवाल, रीता जायसवाल, राजीव सिंह, सुहानी सिंह रहे। इनके साथ ही रश्मि, नेहा, सुहानी, सीमा, विजया, राधा, जॉयति, मधु, श्वेता, अंजलि, शैलजा, शीनू, रिद्धिमा, रीता, कृति, वरुण, वैभियावी, लावन्या, राम, निष्कर्ष,मिताली, प्रथम, लारन्या आदि भी सम्मिलित हुए।इस शानदार समारोह में रंगों के साथ-साथ कई तरह के खेल की भी विविधता देखने को मिली। एक तरफ बच्चों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी ली तो वहीं महिलाओं ने भी गेम्स का पूरा लुत्फ़ उठाया। गुब्बारे और गिलास वाला गेम जहाँ मस्ती के साथ-साथ मानसिक एकाग्रता का भी प्रतीक था तो वहीं गाने की धुन पर अपनी कुर्सी को पकड़ने की बेचैनी में महिलाएं भी बच्चों के समान ही दौड़ लगा रही थीं।कार्यक्रम की संयोजिका भारती जायसवाल एवं रिंकी सिंह जी ने कहा कि आजकल लोग डिजिटल दुनियां में खोये रहते हैं। एक दूसरे को त्योहारों की बधाई भी मोबाइल पर दी जाने लगी है। ऐसे माहौल में इस प्रकार के कार्यक्रम एक दूसरे से मिलने का अवसर प्रदान करते हैं एवं कुछ पल के लिए इस भाग-दौड़ वाली जिंदगी को तनावमुक्त करते हैं।

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सिद्दीक़ी ने कहा कि भारती जी जिस लगन,निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ आयोजन करवा रही हैं, ये भविष्य में बहुत आगे जायेंगी एवं कामयाबी की बुलंदियाँ हासिल करेंगी।कुल मिलाकर होली मिलन का यह कार्यक्रम बहुत सुंदर एवं सुनोयोजित तरीके से संपन्न हुआ।उपस्थित सभी मेहमानों को श्रीमती भारती जायसवाल एवं रिंकी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उपहार भी दिये।सभी के चहरे पर ग़ुलाल लगे थे। यह रंगीन वातावरण काफ़ी मनमोहक था।

narsingh481

Mar 19 2024, 19:05

प्रतिबंधित चाइनीस कॉम्पोनेंट का प्रीपेड मीटर में किया जा रहा है इस्तेमाल, उपभोक्ता परिषद ने उठाई जांच की मांग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जहां बडे पैमाने पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की पूरी तैयारी की जा रही है। वहीं उपभोक्ता परिषद ने खुलासा करने जा रहा है। जिसे लेकर पावर कार्पोरेशन प्रबंधन एक बार सोचने पर मजबूर हो जाएगा कि बिजली कंपनियां किस प्रकार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाले निजी घरानों पर मेहरबान है। बिजली कंपनियों की तरफ से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के पहले उनकी गारंटीड टेक्निकल पर्टिकुलर यानी (जीटीपी) जो बिजली कंपनियों की तरफ से अनुमोदित की जा रही है। उसमें मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की जीटीपी में खुलासा हुआ कि स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी मीटर के अंदर महत्वपूर्ण पैरामीटर जैसे माइक्रोप्रोसेसर डिस्प्ले माड्यूल ऑप्टिकल पोर्ट पावर सप्लाई इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट बैटरी पीसीबी आरटीसी व अन्य लगने वाले ज्यादातर कॉम्पोनेंट का मेक और ओरिजन चाइनीस बता रहा है। उसे अनुमोदित भी किया गया है। यानी कि आने वाले समय में स्मार्ट प्रीपेड मीटर जो लगेगा, उसके अंदर के कंपोनेंट चाइनीस होंगे जो पूरी तरह गलत है। भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2020 में चीनी मीटर लगाने पर रोक लगा दिया था। जब सीमा विवाद हुआ था। अब उत्तर प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अंदर लगने वाल प्रमुख तकनीकी पैरामीटर को चाइनीस कंपनी द्वारा लिया जाना प्रस्तावित करना ही अपने आप में बडे जांच का मामला है।

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर उत्तर प्रदेश में काफी ऊंची दरों पर खरीदे जा रहे हैं। इसके बावजूद भी उसमें लगने वाले प्रमुख कंपोनेंट को चीनी कंपनियों द्वारा खरीदे जाने की अनुमति  अपने आप में गंभीर मामला है। जल्द ही पूरे मामले पर उपभोक्ता परिषद पावर कार्पोरेशन प्रबंधन से बात करेगा और इस प्रकार की कार्यवाही पर अभिलंब विराम लगाने की मांग करेगा। सभी बिजली कंपनियों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की जीटीपी को अनुमोदित करने के लिए होड मची है। आखिर ऐसा क्या है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाले निजी घराने जो चाह रहे हैं। वही जीटीपी अनुमोदित कर ले रहे हैं। इसकी भी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। सब मिलकर उपभोक्ताओं के परिसर पर लगने वाला तराजू यानी स्मार्ट प्रीपेड मीटर उच्च गुणवत्ता का होना चाहिए। इस पर बिजली कंपनियों को बहुत ही इमानदारी से पारदर्शी तरीके से निर्णय लेने की जरूरत है। चाइनीस कंपोनेंट को अनुमोदित करने वाले जो भी दोषी अभियंता है।उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

narsingh481

Mar 19 2024, 18:49

अखिल रेल हिन्दी नाट्योत्सव-2023’ आयोजन में पूर्वाेत्तर रेलवे के नाट्यदल लखनऊ को मिला द्वितीय पुरस्कार
लखनऊ। रेलवे बोर्ड (राजभाषा) के तत्वावधान में  12 मार्च 2024 से 15 मार्च 2024 तक उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण केंद्र ,उदयपुर में ‘अखिल रेल हिन्दी नाट्योत्सव-2023’ का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय रेलवे से आयी कुल बीस टीमों ने अपने-अपने नाटको को प्रस्तुत किया। उक्त प्रतियोगिता में पूर्वाेत्तर रेलवे के नाट्यदल का प्रतिनिधित्व, लखनऊ मण्डल के नाट्यदल द्वारा किया गया।

इस प्रतियोगिता में गिरीश चंद्र पाण्डेय द्वारा लिखित नाटक ’मुट्ठी में गोश्त’ का मंचन एवं निर्देशन कृष्ण चंद्र दुबे द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता में इस नाटक को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक, आदित्य कुमार ने लखनऊ मण्डल की नाट्यमण्डलीय टीम के भाग लेने एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं उनका उत्साहवर्धन किया।
लखनऊ मण्डल नाटयî दल में के.सी.दुबे, रुक्मिणी शर्मा, महेंद्र पाल, अमन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, अरुण यादव, प्रिया पुरवार, पवन कुमार, राजकुमार, तन्मय मिश्रा, देवनंदन व शिवानंद कश्यप ने भाग लिया। 

narsingh481

Mar 17 2024, 18:15

चेन्नई में हुई ऑल इण्डिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन की आमसभा में शैलेन्द्र दुबे लगातार तीसरी बार चेयरमैन के पद पर निर्विरोध निर्वाचित
लखनऊ। ऑल इण्डिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन की चेन्नई में हुई आम सभा में देश भर से आए बिजली अभियंताओं ने चेयरमैन के पद पर लगातार तीसरी बार शैलेन्द्र दुबे को निर्वाचित किया। तेलंगाना प्रान्त के पी रत्नाकर राव को सेक्रेटरी जनरल के पद पर निर्वाचित किया गया।

चेन्नई में हुई आम सभा में केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पुडुचेरी, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, असम, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, ओडिशा, मेघालय और उत्तर प्रदेश के बिजली अभियंता भारी संख्या में सम्मिलित हुए।

narsingh481

Mar 16 2024, 17:32

कई राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ली रालोद की सदस्यता
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की अध्यक्षता तथा राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुये विभिन्न राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रालोद का दामन थामा।

शामिल होने वालों में मुख्य रूप से कायस्थ महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त स्तर के पूर्व राज्य मंत्री राजीव रंजन ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने की घोषणा की। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरे राम चौबे तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लोजपा आशुतोष राय के साथ जगन्नाथ तिवारी, अमर सिंह अर्कवंशी, श्रीचन्द्र भार्गव, आसाराम कनौजिया, उमाशंकर पाण्डेय, शिवगोपाल अवस्थी, रामाशीष ठाकुर, विद्या सागर त्रिपाठी, रामचंद्र पूर्व प्रधान, संतराम यादव पूर्व प्रधान, पुरूषोत्तम चैबे, बसपा नेता हनुमान जी गौतम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आप लोगों के दल में शामिल होने से पार्टी संगठन को बल मिलेगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चैधरी के हाथों को मजबूती मिलेगी। संचालन प्रदेश महासचिव अंबुज सिंह पटेल ने किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष बी0एल0 प्रेमी, प्रदेश महासचिव रमावती तिवारी, महानगर अध्यक्ष चंद्रकांत अवस्थी, प्रदेश प्रवक्ता सम्राट सिंह चौहान, प्रदेश सचिव प्रमोद शुक्ला, तराई क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष भोला वर्मा मौजूद रहे।